Padmaavat Release को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी, Karni Sena की दिखी गुंडागर्दी | वनइंडिया

2018-01-25 2

Padmaavat Release: Karni Sena holds India Hostage . Karni Sena members take out bike rally in protest against Padmaavat in Jaipur Rajasthan. Karni Sena stage protest against Padmaavat in Jaipur. Protesters brandish swords, burn tires in protest against Padmaavat in Muzaffarpur. With Sanjay Leela Bhansali's film 'Padmaavat' to be released this Friday, protest truned violent in Gurugram on Wednesday. A school bus carrying students was attacked by protesters against the release of the controversial film 'Padmaavat'.

पद्मावत फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.. लेकिन करणी सेना का विरोध अभी भी जारी है.. शहर - दर शहर विरोध की तस्वीर लगातार सामने आ रही है.. करणी सेना इस कदर गुंडई में उतर आई है की आप तस्वीरें देख सकते हैं.. कैसे जयपुर में बाइक पर गुंडागर्दी कर रहे हैं ये करणी सेना वाले.. दरअसल ये करणी सेना के नाम पर प्रशासन को धत्ता बताने में तुले हैं.. ये तो तस्वीर राजस्थान की थी लेकिन अब एक दूसरी तस्वीर गुरुग्राम की देखिए जहां स्कूल जा रहे बच्चों के बसों पर., मासूमों पर करणी सेना ने पत्थर बरसाए... एक फिल्म क्या मासूमों की जान से बढ़ कर है ये सवाल करणी सेना वालों से पूछना चाहिए.. ये तो विरोध के दो वीडियो थे जो हम आपको दिखा रहे हैं.. ऐसे वीडियो से पूरा सोशल मीडिय़ा छाई हुई है जहां एक फिल्म को लेकर इतना विरोध है.. हम आपको कुछ और तस्वीरें भी दिखाते हैं जहां इस फिल्म को लेकर तलवारें लहराई जा रही है.. हॉल के बाहर विरोध किया जा रहा है तो पुलिस बल भी लगातार सिनेमा हॉल को सुरक्षा देने में लगी है.. खैर इस फिल्म के रिलीज के बाद जो रिव्यू सामने आ रहे हैं उससे तो ये साफ हो गया है की करणी सेना ही खिलजी है जबकी इस फिल्म में राजपूतों के आन - बान शान बढ़ती ही है न की कम होती है...